उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

देहरादून 24 दिसंबर । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के गांधी के नाम से विख्यात महान राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री इंद्रमणि बडोनी के उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में दिए गए अमूल्य योगदान को भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि श्री बडोनी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन को दिशा देने के साथ-साथ जनशक्ति को एकजुट कर आंदोलन को मजबूती प्रदान की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि श्री इंद्रमणि बडोनी के विचार, संकल्प और राज्यहित के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके आदर्शों पर चलते हुए उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे श्री इंद्रमणि बडोनी के आदर्शों को आत्मसात कर उत्तराखंड के विकास और प्रगति में सक्रिय सहभागिता निभाएं।

Related Articles

Back to top button