उत्तराखण्डशासन

प्रदेश में शीतलहर से निपटने की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने ली जिलाधिकारियों की बैठक

देहरादून 23 दिसंबर । प्रदेश में शीतलहर एवं बर्फबारी के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी जनपदों में विभिन्न विभागों द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने तथा कोल्ड वेव एक्शन प्लान तैयार कर उसके अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जनपदों में बर्फबारी एवं पाला-प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही शीतऋतु में शीतलहर एवं बर्फबारी से सुरक्षा हेतु अस्थायी रैनबसेरों की व्यवस्था की जाए तथा इनके लिए पृथक नोडल अधिकारी नामित किए जाएं।
उन्होंने आवश्यकतानुसार कम्बलों के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत आपातकालीन सेवाओं में तैनात चिकित्सकों की सूची, उनके मोबाइल नंबर तथा आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त भंडारण अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश भी दिए। पशुओं के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था, दवाइयों का भंडारण एवं आपातकालीन सेवाओं हेतु पशु चिकित्सकों की सूची तैयार करने पर भी जोर दिया गया।
मुख्य सचिव ने कहा कि शीतऋतु के दौरान खाद्य आपूर्ति, पेयजल एवं ईंधन का मार्च माह के अंत तक पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए। भारी बर्फबारी से प्रभावित होने वाले दूरस्थ क्षेत्रों में दिसंबर माह के अंत तक खाद्य सामग्री, पेयजल एवं ईंधन का भंडारण अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने बर्फ से ढकी सड़कों को खोलने हेतु आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता, बर्फबारी एवं पाला-प्रभावित क्षेत्रों में साइनेंज एवं रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त ट्रेकिंग कराने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित कर पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, आयुक्त कुमाऊं श्री दीपक रावत, आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय, सचिव श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ. एस.एन. पाण्डेय, श्री विनोद कुमार सुमन तथा अपर सचिव श्रीमती रंजना राजगुरू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button