उत्तराखण्डराजनीति

अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी को लेकर भाजपा महानगर कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

देहरादून 22 दिसंबर ।

भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय, देहरादून में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मशताब्दी (25 दिसंबर) के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदरणीय महेंद्र भट्ट जी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी दूरदर्शी राजनेता थे, जिन्होंने भारत को 21वीं सदी में अग्रसर करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उनके सुशासन की विरासत में पोखरण द्वितीय परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध के दौरान सशक्त नेतृत्व और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अटल जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर उनकी विरासत को सम्मान देने और नागरिकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि 25 दिसंबर भारतीय राजनीति और जनमानस के लिए “सुशासन का अटल दिवस” है। अटल जी ने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के हृदय में विशेष स्थान बनाया।
बैठक में जानकारी दी गई कि कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिला, मंडल एवं मोर्चा स्तर पर टोलियां गठित कर दी गई हैं।
24 दिसंबर को अटल जी की सभी प्रतिमाओं एवं स्मारकों की सफाई एवं रखरखाव किया जाएगा।
उसी दिन सायं अटल जी की प्रतिमा एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया जाएगा।
साथ ही अटल जी के कार्यों एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि अटल जी की “राष्ट्र प्रथम” की भावना को आत्मसात कर आज भारतीय जनता पार्टी समाजहित में निरंतर कार्य कर रही है। अटल जी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हुआ और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अटल जी के सपनों को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी की जन्मशताब्दी को समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर हर्षोल्लास से मनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
बैठक में रायपुर विधानसभा विधायक उमेश शर्मा ‘कौ’, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महानगर प्रभारी राकेश गिरी, अनिल गोयल, पुनीत मित्तल, दर्जाधारी मंत्री डॉ. देवेंद्र भसीन, श्रीमती विनोद उनियाल, श्याम अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, संकेत नौटियाल, राजेश कंबोज, संध्या थापा, ओम कक्कड़, महानगर महामंत्री विजेंद्र सपलियाल, मंत्री मोहित शर्मा, जगदीश सेमवाल, अक्षत जैन, संदीप बिजलवान, महिपाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button