देहरादून में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन, जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


देहरादून 23 दिसंबर। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद के तत्वाधान में खेल, शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” के अंतर्गत जनपद/संसदीय क्षेत्र स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हॉक़ी ग्राउंड एवं पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल एवं माननीय विधायक खजानदास ने संयुक्त रूप से किया।
सांसद खेल महोत्सव के तहत वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, पिठू तथा एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर) की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न ब्लॉक स्तर पर विजेता रही टीमों एवं खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को नई उड़ान देने के उद्देश्य से देहरादून में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया विजन से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से फिट, अनुशासित और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव गांव-गांव से प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य कर रहा है। इससे युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, ऊर्जा और राष्ट्र निर्माण का उत्साह विकसित होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा अपनी प्रतिभा से जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना और खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि पहले ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अब जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने का अवसर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में खेल संस्कृति को सशक्त बनाया जा रहा है। आज भारत विश्व पटल पर खेलों में नई पहचान बना रहा है, जो खेल बजट में वृद्धि और खिलाड़ियों के प्रति सरकार की गंभीरता का परिणाम है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें बड़ा प्रोत्साहन दिया गया है। डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डे, अपर परियोजना निदेशक सोनम गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी रविन्द्र भण्डारी सहित अन्य अधिकारी, कोच एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।