जन अधिकार पार्टी (ज) की हजारा ग्रांट में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन

हरिद्वार 22 दिसंबर । विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र के अंतर्गत हजारा ग्रांट में जन अधिकार पार्टी (ज) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक शादाब शाह जी के आवास पर शाहनवाज जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस दौरान संगठनात्मक मजबूती, आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तथा क्षेत्र की ज्वलंत जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी (ज) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली जी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां वर्षों से जनता को झूठे वादों और खोखले नारों के माध्यम से गुमराह करती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आज आम जनता बेरोज़गारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रही है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस को केवल सत्ता और कुर्सी की राजनीति से ही सरोकार है।
आजाद अली जी ने स्पष्ट कहा कि जन अधिकार पार्टी ही एकमात्र ऐसा मजबूत विकल्प है, जो आम आदमी की आवाज़ बनकर उसके अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की नदीम अहमद जी, युवा जिला अध्यक्ष सालीम शाह जी, जिला उपाध्यक्ष सोनू शाह जी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में आजम अली, अर्सलान मलिक, बाबर, अली खान, शोएब, अफजल, जाकिर, शौकीन, आजाद, शहबाज, सादिक, नईम, उस्मान, साहिल एवं आदिल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बैठक के अंत में सभी ने संगठन को मजबूत करने और जनसमस्याओं के समाधान के लिए मिलकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।
