उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

नो हेलमेट नो फ्यूल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए हर पेट्रोल पंप पर तैनात किए जाएंगे पुलिस कर्मी – जिलाधिकारी

नो हेलमेट नो फ्यूल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए हर पेट्रोल पंप पर तैनात किए जाएंगे पुलिस कर्मी – जिलाधिकारी

 

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से एजेंडा बिंदु के अनुसार समीक्षा करते हुए उचित दिशा निर्देश देते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जहां पर भी अधिक रोड एक्सीडेंट होते हैं उन स्थानों को पर विशेष रूप से सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जहां-जहां रोड पर सफेद पट्टी धुंधली हो गई है वहां पर सफेद पट्टी पुनः बनाने के निर्देश एन.एच.ए.आई. को दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए हाईवे पर जो गांव के नाम के सूचना बोर्ड है उनका चिन्हांकन कर आवश्यकता अनुसार गांव के बोर्ड को पुनः ठीक कराने के निर्देश दिए। मेरठ करनाल, पानीपत खटीमा,ओर दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर स्पीड की निगरानी हेतु स्पीडोमीटर लगाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कोहरे की दृष्टिगत टोल गेट पर सड़क सुरक्षा की दृष्टिगत अनाउंसमेंट होता रहने के निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा नो हेलमेट नो फ्यूल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए हर पेट्रोल पंप पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी,एसडीएम शामली अर्चना शर्मा,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजकुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण दीपेंद्र जायसवाल, यातायात सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button