उत्तराखण्डराजनीति

विकास नगर के ग्राम सभा उधिया बाग में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बैठक संपन्न

विकास नगर 21 दिसंबर । आज उत्तराखंड राजधानी के जनपद देहरादून की विधानसभा विकास नगर के ग्राम सभा उधिया बाग में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )के प्रदेश अध्यक्ष माननीय केदारनाथ पंडित की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था, पलायन एवं रोजगार को लेकर क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई साथ ही पार्टी संस्थापक स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान जी के विजन को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया जिसमें रमेश चंद वर्मा को ग्राम सभा अध्यक्ष तथा कुमारी दीक्षा को ग्राम सभा सचिव की घोषणा की गई । दोनों पदाधिकारी से उम्मीद भरोसा जताया गया कि जल्द से जल्द ग्राम सभा कार्यकारिणी और क्षेत्र की समस्या को उजागर करेंगे। नियुक्ति पत्र देने में प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा उपस्थित रहे तथा बैठक का संचालन प्रदेश सचिव सी पी सिंह द्वारा किया गया । प्रदेश कोषाध्यक्ष जय गोविंद, जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, मनोज कुमार पासवान, अनीता देवी, मंजू सिंह, मदन सिंह, अर्चना देवी, इतिहास इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button