अपराधउत्तराखण्ड

तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर महिला की मौत के आरोपी को दून पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

देहरादून 21 दिसंबर । तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर महिला को टक्कर मारकर मौके से फरार होने वाले आरोपी को दून पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना राजपुर क्षेत्र निवासी पवन कुमार गुप्ता पुत्र राम प्रताप गुप्ता, निवासी C-6 दून बिहार, जाखन, राजपुर द्वारा थाना राजपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 14 दिसंबर 2025 को उनकी पत्नी सुबह घूमने निकली थीं। इसी दौरान राजपुर रोड स्थित अम्मा कैफे से साईं मंदिर के बीच एक अज्ञात कार चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में महिला को मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0– 233/2025, धारा 105/281 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जांच में दुर्घटना में सम्मिलित वाहन कार मैग्नाइट (UK 07 FD 4507) की पहचान की गई, जिसे दिनांक 18 दिसंबर 2025 को बरामद किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के दिन उक्त वाहन को अनमोल यादव चला रहा था।
पुलिस से बचने के लिए आरोपी अनमोल यादव घटना के बाद राजस्थान के जयपुर भाग गया और अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी-पतारसी की और अंततः दिनांक 21 दिसंबर 2025 को आरोपी को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
अनमोल यादव पुत्र स्वर्गीय श्री महेंद्र यादव
निवासी – कुटालवाली जोहड़ी गांव, जाखन, थाना राजपुर, जनपद देहरादून उम्र – 22 वर्ष।
दून पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

Related Articles

Back to top button