उत्तराखण्डशासन

उद्योग बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें: अपर जिलाधिकारी

औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने हेतु उद्योग मित्र बैठक में अधिकारियों को निर्देश

रूद्रपुर 20 दिसम्बर । जनपद में औद्योगिकीकरण को और अधिक बढ़ावा देने एवं उद्योगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारी उद्योग बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। यह निर्देश अपर जिलाधिकारी श्री पंकज उपाध्याय ने शनिवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित उद्योग मित्र की बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक संस्थानों से संबंधित समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए उनका शीघ्र एवं प्रभावी समाधान किया जाए। पूर्व में आयोजित बैठक के बिंदुओं पर आ रही समस्याओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने लंबित उद्योग संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देश दिए कि जो प्रकरण शासन स्तर पर लंबित हैं, उनके लिए पुनः स्मारक पत्र प्रेषित किए जाएं तथा अपने स्तर पर लंबित कार्यों की समय-सीमा निर्धारित कर ससमय संपादन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उद्यमियों द्वारा एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क, सितारगंज के फेज-2 में विद्युत आपूर्ति हेतु नए सब स्टेशन के निर्माण का अनुरोध किया गया। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक, सिडकुल सितारगंज ने बताया कि उक्त प्रस्ताव को राज्य स्तरीय उद्योग मित्र बैठक में रखे जाने हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर निदेशालय को प्रेषित कर दिया गया है।
उद्यमियों ने सितारगंज से एल्डिको सिडकुल तक सड़क मरम्मत एवं चौड़ीकरण का भी अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि शासन स्तर से निर्णय एवं डीपीआर स्वीकृत होने के उपरांत कार्य कराया जाएगा।
मैसर्स मां शीतला वेंचर्स लिमिटेड से एनएच-74 तक दाईं ओर पाहा नहर की कवरिंग कराए जाने के अनुरोध पर समय से शासन को अनुस्मारक पत्र न भेजे जाने को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
सिमला से मलसा, दरऊ तक सड़क चौड़ीकरण के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया कि वे उद्यमियों के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इसके अतिरिक्त काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्वीकृत 132 केवी पावर सब स्टेशन की स्थापना का भी अनुरोध किया गया।
उद्योग संगठनों द्वारा बिजली, भूमि, लाइसेंस, लंबित प्रकरणों, बुनियादी सुविधाओं एवं अन्य प्रशासनिक विषयों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। उद्योग प्रतिनिधियों ने अपने सुझावों के माध्यम से औद्योगिक वातावरण को और अधिक अनुकूल बनाने पर जोर दिया।
अपर जिलाधिकारी श्री पंकज उपाध्याय ने उद्योग प्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों से जुड़ी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उद्योगों के विकास हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर समन्वय की कमी नहीं होने दी जाएगी।
बैठक में उप जिलाधिकारी/आरएम सिडकुल रूद्रपुर श्री मनीष बिष्ट, आरएम सिडकुल सितारगंज श्री रविंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री उमाकांत चतुर्वेदी, श्री विवेक काण्डपाल, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक उद्योग श्री विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री बी.एस. दांगी, श्री ए.एस. नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि श्री ओ.पी. सिंह, एनएचएआई इंजीनियर श्री तुषार गुप्ता, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती लता बिष्ट, केजीसीसीआई से श्री आर.के. गुप्ता, श्री अशोक बंसल, एसईडब्ल्यूएस के अध्यक्ष श्री श्रीकर सिन्हा सहित अनेक उद्यमी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button