बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में चेक जमा करने पर कर्मचारी निलंबित
मुख्य विकास अधिकारी ने उर्दू अनुवादक को किया तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
रूद्रपुर 20 दिसम्बर । सितारगंज विकास खण्ड कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी श्री सी.आर. आर्या के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में चेक जमा किए जाने के मामले को मुख्य विकास अधिकारी श्री दिवेश शासनी ने गंभीरता से लिया है। जांच में मामला सही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कार्यालय में तैनात उर्दू अनुवादक श्री वसीम कुरैशी द्वारा बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर कर चेक बैंक में जमा किया गया। यह कृत्य न केवल विभागीय अनुशासनहीनता एवं नियमों का घोर उल्लंघन है, बल्कि दंडनीय अपराध की श्रेणी में भी आता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की जांच उपरांत चेक पर हस्ताक्षर फर्जी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उर्दू अनुवादक श्री वसीम कुरैशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रकरण की विस्तृत जांच एवं आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
