उत्तराखण्डशासन

जनपद स्तरीय स्कूटनी कमेटी की बैठक में जाति प्रमाण पत्र प्रकरणों की हुई सुनवाई, गलत प्रमाण पत्रों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

रूद्रपुर, 18 दिसम्बर । अपर जिलाधिकारी श्री पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनपद स्तरीय स्कूटनी कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई की गई। बैठक में जाति प्रमाण पत्र से संबंधित कुल 9 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए कुछ मामलों में संबंधित पक्षकारों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया, जबकि शेष प्रकरणों का निस्तारण कर आदेश पारित करने के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गलत अभिलेखों के आधार पर अथवा कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से प्रमाण पत्र बनवाने वालों एवं बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत दस्तावेज लगाकर प्रमाण पत्र बनवाने का प्रयास न करे।

उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में विगत 05 वर्षों में निर्गत जाति प्रमाण पत्रों की गहन जांच की जा रही है। इस दौरान स्कूटनी कमेटी द्वारा प्राप्त शिकायतों के संबंध में पक्षकारों एवं शिकायतकर्ताओं के बयान भी दर्ज किए गए।

बैठक में उप जिलाधिकारी श्री गौरव पाण्डेय, श्रीमती ऋचा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमन अनिरूद्ध, तहसीलदार किच्छा श्री गिरीश त्रिपाठी, पटल प्रभारी श्री सचिन काला उपस्थित रहे। वहीं उप जिलाधिकारी बाजपुर डॉ. अमृता शर्मा एवं तहसीलदार श्रीमती लीना भट्ट वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button