जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत 45 दिन तक लगेंगे बहुउद्देशीय शिविर
न्याय पंचायतों व ग्राम पंचायतों में मौके पर मिलेगा योजनाओं का लाभ

देहरादून 17 दिसंबर । प्रदेश में आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान” के अंतर्गत न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर/कैम्प आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने दी।
उन्होंने बताया कि सचिव, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार यह अभियान आज 17 दिसंबर 2025 से आगामी 45 दिनों तक संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत प्रत्येक तहसील की न्याय पंचायतों में प्रत्येक सप्ताह कम से कम 2 से 3 कार्यदिवसों में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएंगे।
मौके पर होगा समस्याओं का समाधान व योजनाओं का लाभ
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शिविरों में उपस्थित आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर के दौरान जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
पात्र लाभार्थियों तक पहुंचेगा अभियान
शिविर के उपरांत निकटवर्ती ग्रामों का संयुक्त भ्रमण कर पात्र व्यक्तियों से आवेदन भरवाए जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। शिविर से पूर्व संबंधित न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों एवं राजस्व ग्रामों का भ्रमण कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी, जिससे शिविर की तिथि पर संतृप्ति सुनिश्चित हो सके।
सभी विभागों की अनिवार्य सहभागिता
अभियान में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, कृषि एवं कृषक कल्याण, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, गृह, श्रम, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष, पशुपालन/डेयरी/मत्स्य, ऊर्जा, सहकारिता, लोक निर्माण/पीएमजीएसवाई, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, वन, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आपदा प्रबंधन विभाग तथा बैंकिंग/वित्तीय संस्थानों से संबंधित विभागों को शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नोडल अधिकारियों की तैनाती व प्रचार-प्रसार
खण्ड विकास अधिकारी न्याय पंचायत स्तर पर सहायक नोडल अधिकारी तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए नोडल अधिकारी/कार्मिक की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
निगरानी एवं व्यवस्थाएं
खण्ड स्तरीय सूचनाओं का संकलन संबंधित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा तथा जनपद स्तर पर जिला विकास अधिकारी, देहरादून द्वारा किया जाएगा। वहीं, जिला समाज कल्याण अधिकारी, देहरादून बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

