जन-जन की सरकार-जन-जन के द्वार शिविर में 73 शिकायतें दर्ज, 38 का मौके पर निस्तारण
खटीमा

17 दिसम्बर। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने तथा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से रोस्टरवार तहसील दिवस, बीडीसी एवं जन-जन की सरकार-जन-जन के द्वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह बात मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने तहसील खटीमा में आयोजित जन-जन की सरकार-जन-जन के द्वार कार्यक्रम के दौरान कही।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का शीघ्र समाधान और सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करें, रात्रि चौपाल लगाएं और मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में उठाई गई सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के भीतर निस्तारित किया जाए तथा पात्र व्यक्तियों के आवेदन फार्म भरवाकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराई जाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि जनपद में जन-जन की सरकार-जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत आगामी 45 दिनों तक न्याय पंचायतों में रोस्टरवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने आम जनता से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की तथा अधिकारियों को योजनाओं एवं शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
बुधवार को खटीमा में आयोजित शिविर में बिजली, सड़क निर्माण एवं मरम्मत, नाली, पुलिया निर्माण, अतिक्रमण सहित विभिन्न विषयों से संबंधित कुल 73 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 38 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शिविर के दौरान ग्राम पंचायत गांगी के ग्राम प्रधान निशान सिंह ने नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र को हैंडओवर कराने, नाले के खुदान व चौड़ीकरण, लिंक रोड निर्माण, सस्ते गल्ले की दुकान शिफ्ट करने तथा विद्युत पोल लगवाने की मांग रखी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को निरीक्षण कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत जमौर के ग्राम प्रधान मोहम्मद रफीक ने पुरानी पुलिया के पुनर्निर्माण एवं जल निकासी हेतु नाले के निर्माण की मांग की, जिस पर उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम सिसैया निवासी धन सिंह द्वारा सड़क निर्माण की मांग पर सहायक आयुक्त गन्ना को निरीक्षण कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत भूड़ाकिशनी की ग्राम प्रधान रंजू, ग्राम पंचायत नदन्ना की ग्राम प्रधान माया जोशी एवं ग्राम पंचायत कुटरी की ग्राम प्रधान दीपा देवी द्वारा उठाई गई समस्याओं पर भी संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
शिविर के दौरान एनआरएलएम योजना के अंतर्गत 09 महिला स्वयं सहायता समूहों को 36 लाख 15 हजार रुपये के चेक/स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा, सांसद प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह राणा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीता सक्सेना, भवानी भंडारी, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुँवर सिंह रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

