उत्तराखण्डराज्य

ग्रामीण कौशल योजना से राज्य के 16 हजार युवाओं को मिला रोजगार

देहरादून 16 दिसंबर। उत्तराखंड में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से युवाओं के रोजगार की उम्मीदें उड़ान भरने लगी हैं। जिसके तहत अब तक 187 करोड़ की निधि से लगभग 16 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सदन में इस केंद्रीय योजना को लेकर प्रदेश में लाभान्वित ग्रामीण युवाओं की जानकारी मांगी थी। जिसके ज़बाब देते हुए ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री कमलेश पासवान ने बताया कि नवम्बर 2025 तक इस योजना के तहत अब तक कुल 25113 अभ्यर्थी प्रशिक्षित हुए हैं। इसके अंतर्गत कुल 15820 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है और 187.88 करोड़ रुपए की निधि अवमुक्त की गई हैं। वहीं इसी क्रम में डीडीयू-जीकेवाई 1.0 के तहत 8 ट्रेडों में 22 बैंचों के साथ 683 अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह डीडीयू-जीकेवाई 2.0 के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2783 का लक्ष्य आवंटित किया गया। राज्य अभिरुचि की अभिव्यक्ति में 175 परियोजना आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 54 आवेदन अब तक पात्र पाए गए हैं।

इसी तरह उनके द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री श्री श्रीपाद नाइक द्वारा बताया गया कि एनएचपीसी जल विद्युत परियोजनाओं से विगत 3 वर्ष में टनकपुर परियोजना से क्रमश 65.8 मेगावाट, 56.2 मेगावाट, 56.8 मेगावाट और वर्तमान चालू वर्ष में अब तक कुल 50.6 मेगावाट बिजली राज्य को प्राप्त हुई है। वहीं धौलीगंगा प्रोजेक्ट से विगत 3 वर्ष में क्रमश 216.8 मेगावाट, 175.5 मेगावाट, 192.6 मेगावाट और वर्तमान चालू वर्ष में अब तक कुल 155.3 मेगावाट बिजली राज्य को प्राप्त हुई है।

Related Articles

Back to top button