उत्तराखण्डराज्य

प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर, 1670 पदों के लिए 61,861 आवेदन

शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने शीघ्र भर्ती करने हेतु दिए निर्देश

देहरादून, 16 दिसम्बर। प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। राज्यभर में 1670 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 61,861 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

विद्यालयी शिक्षा विभाग के अनुसार, जनपदवार आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पौड़ी गढ़वाल में 230 पदों के सापेक्ष 6600 आवेदन, चमोली में 162 पदों पर 6040, रुद्रप्रयाग में 155 पदों पर 5667, टिहरी गढ़वाल में 216 पदों के लिए 6100, उत्तरकाशी में 134 पदों पर 5259, देहरादून में 97 पदों के लिए 2813, नैनीताल में 129 पदों पर 6255, अल्मोड़ा में 241 पदों के सापेक्ष 6634, बागेश्वर में 118 पदों पर 5780, चम्पावत में 85 पदों पर 5190 तथा पिथौरागढ़ में 103 पदों के लिए 5523 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी जनपदों में प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर शैक्षिक गुणांक निर्धारित कर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। मेरिट सूची जारी होने के पश्चात जनपद स्तर पर अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी 11 जनपदों के जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण कर चयनित अभ्यर्थियों की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह भर्ती प्रक्रिया महत्वपूर्ण है और चयन परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे, ताकि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके।

Related Articles

Back to top button