उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर 17 को बंद का आहवान कैराना बार संघ की बैठक में हुआ निर्णय, व्यापार मंडल ने भी अधिवक्ताओं को दिया समर्थन, लंबे समय से उठ रही है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग

कैराना,शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की स्थापना की मांग को लेकर केन्द्रीय हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति द्वारा 17 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश पूर्ण बंद का आह्वान किया गया है।
इस संबंध में मंगलवार को बार संघ कैराना के पदाधिकारियों के साथ नगर के व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संघर्ष समिति की ओर से व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई। बैठक में व्यापार मंडल ने एकमत से आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लेते हुए 17 दिसंबर को कैराना का बाजार पूर्ण रूप से बंद रखने का ऐलान किया।व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता वर्षों से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रही है। इससे क्षेत्र के लोगों को न्याय पाने में सहूलियत होगी और लंबी दूरी तय करने की मजबूरी समाप्त होगी। व्यापार मंडल ने सभी सम्मानित व्यापारियों से अपील की है कि वे बुधवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखकर बार एसोसिएशन कैराना एवं संघर्ष समिति को सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर एक बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ एडवोकेट, महासचिव राजकुमार चौहान एडवोकेट, व्यापार मंडल अध्यक्ष, प्रदीप गोयल, विपुल जैन, महामंत्री रामकुमार सिंघल, संदीप शर्मा, संजय राजवंशी, कोषाध्यक्ष फैजान अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button