87.63 करोड़ की अवैध रिकवरी पर सुभारती मेडिकल कॉलेज ने उठाए सवाल

देहरादून 15 दिसंबर । श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज पर 87.63 करोड़ रुपये की रिकवरी हेतु आरसी जारी किए जाने को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। संस्था का आरोप है कि यह कार्रवाई न्यायालय में लंबित प्रकरण और पूर्व में जमा की गई 15 करोड़ रुपये की राशि की अनदेखी करते हुए षड्यंत्रपूर्वक की गई है।
संस्था के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के तहत रिकवरी पर वर्तमान में रोक है और मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद चिकित्सा शिक्षा निदेशालय व जिला प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग के माध्यम से रिकवरी नोटिस जारी करना अवैध व तथ्यहीन बताया गया है।
इसके साथ ही तहसीलदार के प्रशिक्षण अवधि में होने के बावजूद उनके हस्ताक्षर से आरसी जारी होना तथा नायब तहसीलदार द्वारा पुनः आरसी निर्गत किया जाना भी संदेह के घेरे में है। संस्था ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए इसे छवि धूमिल करने की साजिश करार दिया है।
