20 दिसम्बर से जनपद में शुरू होगा खेल महाकुम्भ–2025 सीडीओ दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक, समयबद्ध व पारदर्शी आयोजन के निर्देश

रूद्रपुर 15 दिसम्बर । खेल महाकुम्भ–2025 के अंतर्गत जनपद में 20 दिसम्बर से खेल प्रतियोगिताओं का किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि न्याय पंचायत, विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्र स्तर पर गठित सभी खेल समितियां शीघ्र बैठक कर खेल मैदान चिन्हित करें तथा तिथिवार रोस्टर बनाकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतियोगिताओं के दौरान तिथिवार खेल मैदानों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
सीडीओ ने कहा कि सभी स्तरों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार किया जाए तथा शुभारंभ दिवसों पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को पोस्टर, बैनर और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक बच्चे विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिभाग कर सकें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रतियोगिताओं में पर्याप्त तकनीकी स्टाफ व निर्णायकों की तैनाती करते हुए पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ खेल कराए जाएं। बच्चों के लिए विभिन्न स्तरों पर जलपान व अल्पाहार तथा जनपद स्तर पर खिलाड़ियों के लिए शुद्ध व ताजा भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिए गए। साथ ही अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण कर प्रतियोगिताओं में सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रा.र.दल विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से खेल महाकुम्भ–2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, युवाओं एवं दिव्यांगजनों को खेलों के प्रति आकर्षित करना, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करना तथा न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप तक श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करना है।
उन्होंने बताया कि खेल महाकुम्भ में उत्तराखण्ड राज्य के स्थायी निवासी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। अंडर–14 वर्ग में 11 से 14 वर्ष, अंडर–19 वर्ग में 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे, जबकि दिव्यांग वर्ग की प्रतियोगिताएं ओपन श्रेणी में आयोजित होंगी।
न्याय पंचायत स्तर पर कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो व मुर्गा झपट सहित 4 खेल, विधानसभा क्षेत्र विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी में 6 खेल तथा संसदीय क्षेत्र सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी में 11 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, मुर्गा झपट, वॉलीबॉल, पिट्टू, मलखम्ब, रस्सा-कसी, कंचा, फुटबॉल एवं बैडमिंटन शामिल हैं। विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, खेल समन्वयक सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं निकाय अधिकारी उपस्थित रहे।
