उत्तराखण्डमनोरंजन
दून में हास्य के जलवे बिखेरेंगे लाफ्टर चैम्पियन दृष्टि दिव्यांग अभय शर्मा
देहरादून 13 दिसंबर । वीरभद्र वेलफेयर सोसायटी, देहरादून द्वारा रविवार को अपराह्न 3-00 बजे उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून में आयोजित दिव्यांग टेलेंट शो-2025 में भाग लेने के बनारस से लाफ्टर चैम्पियन दृष्टि दिव्यांग प्रतिभावान कलाकार अभय शर्मा देहरादून पहुंच चुके हैं। स्व0धीरेंद्र भाई (धीरु फौजी) भाई की स्मृति में आयोजित होने वाले दिव्यांग टेलेंट शो में सचिन वडेरा,गोविंद राम, कविता रावत सहित अनेक दिव्यांग प्रतिभाएं भाग ले रही है। संस्था सचिव अनिता शास्त्री ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक सविता कपूर, सदस्य – राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड उपस्थित रहेंगे। संयोजक योगेश अग्रवाल ने इस अवसर पर दिव्यांग प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु देवभूमि के सभी लोक प्रिय पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया है।*
