ताज़ा खबरमतदानराष्ट्रीय

एसआईआर फॉर्म की अंतिम तारीख 11 दिसंबर से बढ़ाकर 26 दिसंबर हुई

दिल्ली। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले SIR फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर 2025 निर्धारित थी, लेकिन आयोग ने इसे बढ़ाकर अब 26 दिसंबर 2025 कर दिया है। इस फैसले से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार कराने और सत्यापन करवाने वाले लाखों लोगों को राहत मिली है।आयोग की ओर से बताया गया कि विभिन्न राज्यों से लगातार यह सुझाव मिल रहा था कि बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन में अधिक समय लग रहा है और कई लोग अंतिम तिथि से पहले फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। इसी वजह से आयोग ने समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया।

नई तिथि के बाद अब मतदाता सरलता से फॉर्म-6, फॉर्म-7, फॉर्म-8 और अन्य संशोधन प्रपत्र भर सकेंगे।समय बढ़ने से नए मतदाताओं को सूची में नाम जोड़ने के लिए अतिरिक्त अवसर मिलेगा, वहीं मृतक, स्थानांतरित और डुप्लिकेट नामों को हटाने या अपडेट करने का कार्य भी और अधिक सटीक तरीके से किया जा सकेगा। स्थानीय प्रशासन ने भी जनता से अपील की है कि वे बढ़ाई गई अंतिम तिथि का पूरा लाभ उठाते हुए अपने दस्तावेज और वोटर विवरण समय से सही कराएं।नई समय-सीमा के बाद संशोधित मतदाता सूची दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित होगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में जारी की जाएगी। चुनाव आयोग का यह निर्णय आने वाले चुनावों के लिए मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button