छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी: राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल अब 24 दिसंबर 2025 तक खुला
देहरादून, 11 दिसंबर। समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह पोर्टल 30 सितंबर 2025 तक खुला था, जिसे अब पुनः 24 दिसंबर 2025 तक के लिए खोल दिया गया है। सभी पात्र छात्र-छात्राओं से निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अपील की गई है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के निर्देश
1. OTR (One Time Registration) अनिवार्य
छात्र सबसे पहले NSP पोर्टल पर OTR नंबर जनरेट करें।
OTR नंबर एवं पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
OTR प्रक्रिया समझने के लिए वीडियो लिंक उपलब्ध—
2. संस्थानों की KYC व बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Face Authentication)
INOs एवं HOIs के लिए प्रक्रिया संबंधी पीडीएफ निम्न लिंक पर उपलब्ध—
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s357bafb2c2dfeefba931bb03a835b1fa9/uploads/2025/06/202506161172248943.pdf
3. आधार-सीडेड बैंक खाते का उल्लेख अनिवार्य
छात्रवृत्ति राशि समय पर प्राप्त करने हेतु आवेदन में आधार सीडेड/DBT-Enabled बैंक खाता दर्ज करें।
आधार सीडिंग प्रक्रिया—
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s357bafb2c2dfeefba931bb03a835b1fa9/uploads/2025/06/202506161684219138.pdf
4. बैंक खाता सक्रिय रखें
छात्रवृत्ति राशि प्राप्त होने तक अपना बैंक खाता चालू रखें।
5. शैक्षणिक संस्थानों की मान्यता अनिवार्य
संस्थानों को AICTE, MCI, NCTE आदि नियामक निकायों की मान्यता के साथ-साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु सम्बद्धता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
सहायता के लिए संपर्क करें
टोल-फ्री नंबर: 1800 180 4236
मोबाइल: 6395221188
ई-मेल: swditcell@gmail.com, itcell-swd-uk@nic.in
विभाग ने सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन अवश्य जमा करें ताकि छात्रवृत्ति का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।


