उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

डीजीपी दीपम सेठ ने की राज्यव्यापी कानून-व्यवस्था समीक्षा, सभी प्रतिष्ठानों में एक सप्ताह में फायर सेफ्टी ऑडिट के निर्देश

देहरादून, 11 दिसंबर। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस मुख्यालय, देहरादून स्थित सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था एवं व्यापक फायर सेफ्टी ऑडिट की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डीजीपी ने हाल ही में गोवा में हुए अग्निकांड का संज्ञान लेते हुए प्रदेश में जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया कि आगामी क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनज़र कैफे, पब, बार, रेस्टोरेंट, होटल, बैंक्वेट हॉल, इवेंट वेन्यू, मॉल आदि सभी भीड़भाड़ वाले प्रतिष्ठानों का अगले एक सप्ताह के भीतर समग्र फायर सेफ्टी ऑडिट जिलाधिकारी के समन्वय से अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए।

फायर सेफ्टी को लेकर प्रमुख निर्देश

सभी प्रतिष्ठानों में फायर उपकरणों की उपलब्धता, कार्यक्षमता एवं पर्याप्तता की गहन जांच की जाए।

सार्वजनिक एवं वाणिज्यिक क्षेत्रों में स्थापित फायर हाइड्रेंट पूर्णतः क्रियाशील रहें, यह सुनिश्चित किया जाए।

सभी संवेदनशील प्रतिष्ठानों में आपातकालीन निकास का स्पष्ट चिन्हिकरण एवं उनका अवरोधमुक्त रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए।

प्रतिष्ठानों के स्टाफ को समय-समय पर अग्निशमन प्रशिक्षण दिया जाए।

नियमों का उल्लंघन मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाए और आकस्मिक निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहें।

अन्य अहम निर्देश
शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन प्रतिक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाया जाए।

गंभीर अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पैरोल/जमानत पर रिहा बंदियों की वापसी तथा अवैध संपत्ति जब्तीकरण से जुड़े विशेष अभियानों को और प्रभावी बनाया जाए।

NDPS एक्ट के अंतर्गत वाणिज्यिक मात्रा वाले लंबित अभियोगों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में किया जाए।

गैंगस्टर एक्ट एवं NDPS एक्ट के तहत पेशेवर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई तथा अवैध संपत्तियों की कुर्की को गति दी जाए।

पुलिस कर्मियों की लंबित पदोन्नति प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में डीजीपी दीपम सेठ ने अधिकारियों को अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन–2025 में राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी उपायों और साइबर अपराधों पर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के विज़न से अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।

गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, वी. मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा, नीरू गर्ग, कृष्ण कुमार वीके, मुख्तार मोहसिन, नीलेश आनंद भरणे, एन.एस. नपलच्याल, अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाल, सुनील कुमार मीणा सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button