उत्तराखण्डराष्ट्रीय

केंद्रीय दुर्घटना एवं जीवन बीमा योजना का उत्तराखंड में दिखने लगा असर, पीड़ितों को 150 करोड़ की मदद!

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के अग्रिम चरण निर्माण की संशोधित तिथि, जनवरी 2026

देहरादून 10 दिसंबर। पीएम मोदी के मार्गदर्शन वाली केंद्रीय दुर्घटना और जीवन बीमा प्रदान करने वाली योजनाएं, उत्तराखंड में असरकारक साबित होने लगी हैं। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट द्वारा संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में मालूम हुआ है कि अब तक 150 करोड़ से अधिक की मदद जरूरतमंदों को इससे मिला चुकी है। ऐसी ही एक जानकारी में स्पष्ट हुआ है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे निर्माण की संशोधित तिथि जनवरी 2026 रखी गई है।

राज्यसभा सदन पटल पर श्री भट्ट द्वारा जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत महत्व्पूर्ण जानकारियां मांगी गई। जिसके ज़बाब में वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड राज्य में जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 26 नवंबर तक भुगतान के लिए हुए कुल 6606 दावों के सापेक्ष कुल और 132.12 करोड़ की राशि प्रदान की जा चुकी है। इसी तरह प्रधानमंत्री

सुरक्षा बीमा योजना के तहत किए 1131 दावों में 22.62 करोड़ रुपए की मदद की गई है।

इसी तरह दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे की प्रगति को लेकर पूछे गए उनके अतारांकित प्रश्न सं. 1220 का जवाब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी की तरफ से दिया गया। जिसमें बताया गया कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग का 210 किलोमीटर की लंबाई का 6-लेन पहुंच-नियंत्रित गलियारा का कार्य का कार्य अंतिम चरण में है। मात्र सिवाय लंबित मुकदमे के कारण अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) जंक्शन खंड में 70 मीटर सर्विस रोड का हिस्सा बाधित है। फिलहाल एक्सप्रेसवे की संशोधित निर्धारित तिथि जनवरी 2026 है।

Related Articles

Back to top button