स्वरोजगार बढ़ावा: रूद्रपुर में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार और होमस्टे योजना के लिए साक्षात्कार सम्पन्न

रूद्रपुर 10 दिसंबर । बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना तथा दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में दोनों योजनाओं के आवेदकों के साक्षात्कार सम्पन्न हुए।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने स्क्रीनिंग/चयन समिति के सामने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के 04 आवेदन तथा दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना के 02 आवेदन प्रस्तुत किए। समिति ने आवेदकों से उनके व्यवसाय, कार्यक्षेत्र, भूमि विवरण और पूर्व अनुभव से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष में 07 वाहन मद और 05 गैर-वाहन मद में लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके अंतर्गत पूर्व में वाहन मद के 11 और गैर-वाहन मद के 02 आवेदन बैंकों को भेजे गए थे, जिनमें से बैंकों ने 07 वाहन मद और 01 गैर-वाहन मद, कुल 08 आवेदनों को स्वीकृत कर लाभान्वित किया है।
दीनदयाल होमस्टे योजना में लक्ष्य 04 के सापेक्ष 01 आवेदन बैंक को भेजा गया है, जिस पर कार्यवाही प्रगति पर है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को समिति द्वारा स्वीकृत आवेदनों को संबंधित बैंकों को शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कराने वाले आवेदकों के नाम भूमि दर्ज होनी चाहिए और प्राधिकरण क्षेत्र के भवनों का नक्शा प्राधिकरण से पास होना अनिवार्य है।
उन्होंने बैंकर्स को समयबद्ध ढंग से ऋण उपलब्ध कराने तथा अस्वीकृत मामलों में स्पष्ट कारण दर्ज करने के निर्देश भी दिए। साथ ही रोजगारपरक योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया, ताकि अधिकतम युवा इनका लाभ उठा सकें।
साक्षात्कार समिति में लता बिष्ट (जिला पर्यटन विकास अधिकारी), चिराग पटेल (लीड बैंक अधिकारी), राजीव प्रियदर्शी (डीडीएम, नाबार्ड), योगिता जोशी (प्रबंधक उद्योग) तथा कैलाश डंगवाल (सहायक अभियंता, जिला विकास प्राधिकरण) उपस्थित रहे।


