उत्तराखण्डखेल

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, आईएमए के 10 खिलाड़ियों का SGFI फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन, विद्यालय में खुशी की लहर

देहरादून 10 दिसंबर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के लिए बुधवार का दिन गौरवपूर्ण रहा, जब विद्यालय के 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ। लखनऊ में हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की।

अंडर-14 बालिका टीम ने जीता स्वर्ण पदक, अंडर-17 बालिका टीम बनी उपविजेता
प्रतियोगिता में विद्यालय की अंडर-14 बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं अंडर-17 बालिका टीम ने उपविजेता बनकर विद्यालय का परचम लहराया। दोनों श्रेणियों में दमदार प्रदर्शन के चलते खिलाड़ियों का SGFI टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ।

चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं—
अंडर-14 बालिका वर्ग: दिया रावत, श्रेया पंत, अंशिका नेगी, मिट्ठी रानी, अंशिका
अंडर-17 बालिका वर्ग: तेजस्वी पंवार, अदिति पंवार, प्रियांशी, इशिका
अंडर-17 बालक वर्ग: आशीष सेमवाल

ये सभी खिलाड़ी पीएम श्री के.वी. सीआरपीएफ, राँची में आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (13–17 दिसंबर) के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके बाद मुख्य SGFI टूर्नामेंट 18 से 22 दिसंबर 2025 तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राँची (झारखंड) में आयोजित किया जाएगा।

कोच और अनुरक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग
कोच श्री अजय गुसाईं खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहकर उनका मार्गदर्शन करेंगे। वहीं अनुरक्षक के रूप में श्रीमती कविता जिंदे और श्रीमती भावना दल सहयोग प्रदान कर रही हैं।

प्राचार्य माम चन्द ने दी बधाई
विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चन्द ने चयनित खिलाड़ियों, कोच एवं अनुरक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा—
“यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, खेल के प्रति समर्पण एवं प्रशिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय एवं देहरादून का नाम रोशन कर रहे हैं।”

विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे आने वाले टूर्नामेंट में भी उत्कृष्ट खेल कौशल और शानदार टीम स्पिरिट का परिचय देंगे।

Related Articles

Back to top button