उत्तराखण्डशिक्षा

AI विद्यासेतु 1.0 हैकथॉन 2025 का सफल समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में डॉ. सुकृति रैवानी जी ,उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन ,देहरादून संभाग के अनुदेशन और विद्यालय प्राचार्य श्री माम चन्द जी,उप-प्राचार्य श्री रमेश चन्द जी तथा मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा जी के श्रेष्ठ निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय “AI विद्यासेतु 1.0 – हैकथॉन 2025” का समापन 9 दिसंबर को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूरे परिसर में उत्सव, नवाचार और उपलब्धियों की झलक दिखाई दी।
द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रातःकालीन सत्रों के पश्चात 12:00 बजे स्वागत एवं परिचय के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरजीत सिंह, सहायक आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुलदीप गैरोला, सेवानिवृत्त अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखंड उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आमंत्रित छह निर्णायकगणों (जजों) का हरित पादप देकर स्वागत मुख्य अतिथि श्री सुरजीत सिंह द्वारा किया गया एवं स्मृति चिन्ह आईआईटी दिल्ली से पधारे श्री पीयूष प्रसाद, उपाध्यक्ष एवं प्रमुख – शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण द्वारा भेंट किए गए।
विद्यालय की बालिकाओं ने उत्तराखंड से संस्कृति, धरोहर और नवाचार की भावना को जीवंत रूप में व्यक्त करते हुए मोहक नृत्य प्रस्तुति दी।
फ़ीडबैक सत्र में टीचर्स’ फ़ीडबैक प्रस्तुत किया श्रीमती प्रियंका यादव, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लखनऊ कैंट ने विद्यालय की स्वच्छता, आयोजन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था और आतिथ्य सत्कार की अति सराहना की।
स्टूडेंट फ़ीडबैक देते हुए श्रृष्टि यादव, के.वि. लखनऊ कैंट ने कहा कि विद्यालय का वातावरण अत्यंत प्रेरक और अनुशासित रहा। उन्होंने शिक्षकों के सहयोग, तकनीकी मार्गदर्शन और आयोजन की श्रेष्ठ व्यवस्था के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।
इसके उपरांत प्राथमिक वर्ग के बच्चों की डिजिटलीकरण पर आधारित गीत, नाटक और नृत्य संकलन प्रस्तुति ने दर्शकों को नई तकनीकी संभावनाओं की झलक से परिचित कराया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण रहा, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट टीमों को सम्मानित किया गया।
विजेता टीमें (जूनियर वर्ग):
प्रथम स्थान: के.वि. नं.1, ए.एफ.एस. चकेरी, कानपुर
द्वितीय स्थान: के.वि. नं.1, ए.एफ.एस. गोरखपुर, वाराणसी
तृतीय स्थान: के.वि. गोमती नगर,द्वितीय पाली ,लखनऊ
सीनियर वर्ग में-
प्रथम स्थान: के.वि. ओ.एफ.डी. रायपुर, देहरादून
द्वितीय स्थान: के.वि. एस.एस.जी. सीआईएसएफ, सूरजपुर
तृतीय स्थान: के.वि. उत्तरकाशी, देहरादून
क्वालिफाइड टीमें
जूनियर वर्ग: के.वि.गोमती नगर शिफ्ट-1 (लखनऊ), के.वि. टाटानगर (रांची), के.वि. दुमका (रांची)

सीनियर वर्ग: के.वि. बबीना कैंट (आगरा), के.वि. सिद्धार्थ नगर, के.वि. लखनऊ कैंट
पुरस्कार पुरस्कार वितरण के उपरांत
विशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप गैरोला ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “हर ओर नवाचार है, बस खोजने और सीखने की आदत डालिए, कुछ नया बनाने का साहस ही भविष्य रचता है।”
श्री पीयूष प्रसाद ने प्रतिभागियों को प्रेरक रूप से संबोधित करते हुए कहा – “आप ही इस आकाश के सूरज हैं, आपके चारों ओर सब कुछ इसी रौशनी से चलता है।”
अंत में मुख्य अतिथि श्री सुरजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि “सीखते रहना और गलतियाँ करना ही सफलता का सबसे बड़ा मार्ग है, क्योंकि गलतियाँ ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक होती हैं।”

“AI विद्यासेतु 1.0 – हैकथॉन 2025” ने विद्यार्थियों में नवाचार, प्रौद्योगिकी दक्षता और आत्मविश्वास के नए आयाम खोले हैं, जो विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।

Related Articles

Back to top button