अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर
20 लाख रुपए की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

कैराना,शामली। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में कैराना पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत एक मादक पदार्थ तस्कर इनाम पुत्र सीदा निवासी ग्राम मंडावर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 102 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अब तस्कर से स्मैक के कारोबार के संबंध में पुछताछ कर रही है।
*पुलिस की अपीलः-*
शामली पुलिस जनपद के सभी नागरिकों से अपील करती है कि इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। “नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” बढ़ते हुए हम सब मिलकर जनपद शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

