ब्रेकिंग न्यूज – बहावड़ी के जंगल में मिले पति-पत्नी के शव
शामली। रात्रि समय करीब 01.30 बजे यूपी 112 के माध्यम से थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बहावड़ी के जंगल मे एक युवक व एक युवती अर्ध चेतना की अवस्था में गन्ने के खेत में होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस के माध्यम से दोनो को जिला अस्पताल शामली में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया एवं महिला को हायर सेंटर मेरठ मेडिकल कालेज रेफर दिया, जहां उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गयी । मृतको की पहचान नरेश पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम पुंडरी, कैथल, हरियाणा व सोना कुमारी पत्नी नरेश निवासी पुंडरी, कैथल, हरियाणा, पुत्री रामप्रसाद निवासी ग्राम फौरगढी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर उ0प्र0 दम्पत्ति के रूप में हुई है । दोनो की शादी करीब 1.5 वर्ष पूर्व हुई थी । उच्चाधिकारीगण व फील्ड़ यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मौके से नोवाफोस 56 नामक कीटनाशक बरामद हुआ है । जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक नरेश की माता पिंकी व मृतका सोना की आपस में नही बनती थी और यह लोग अलग-अलग रहते थे । घटना से 02-03 दिन पूर्व मृतक नरेश का अपनी माता से अपनी पत्नी सोना को लेकर झगड़ा भी हुआ था । प्रथम दृष्टया नरेश व उसकी पत्नी सोना द्वारा पारिवारिक विवाद के कारण स्वयं विषाक्त पदार्थ खाने से मृत्यु होना प्रतीत होता है । मृतक नरेश का पोस्टमार्टम कराकर बिसरा सुरक्षित किया गया तथा मृतका सोना की पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।
