उत्तराखण्डसहित्य
पुस्तक परिचर्चा एवं लेखक से मिलिए कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून 08 दिसंबर। वरिष्ठ साहित्यकार गीतकार डॉ॰ शिवमोहन सिंह के देहरादून निवास पर “पुस्तक परिचर्चा एवं लेखक से मिलिए कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। परिचर्चा के केंद्र में रहे सुप्रसिद्ध कवि पवन शर्मा तथा उनकी पुस्तक “दस्तक देते रहना” (माहिया संग्रह)। लगभग डेढ़ घंटे तक पुस्तक पर साहित्य मनीषियों द्वारा चर्चा हुई तथा लेखक से प्रश्न पूछे गए ,जिसका पवन शर्मा जी ने बहुत कुशलता पूर्वक समाधान परक उत्तर प्रस्तुत किया। परिचर्चा में प्रतिभाग करने वाले साहित्य मनीषी रहे डॉ॰ शिवमोहन सिंह, डॉ॰ भारती मिश्रा, कृष्ण दत्त शर्मा, श्रीमती अर्चना झा सरित, श्रीमती नीरू गुप्ता, श्रीमती शोभा पाराशर, संजय प्रधान, सतेंद्र शर्मा तरंग, हरीश रवि,

आनंद सिंह आनंद तथा मेजबान के रूप में श्रीमती निर्मला सिंह ने सभी साहित्यकारों का आदर सत्कार किया।