एसएसपी के निर्देश पर दून पुलिस सीनियर सिटीजनों के द्वार—प्रेमनगर पुलिस ने 22 बुजुर्गों से मुलाकात कर दी सुरक्षा व सहायता का भरोसा
देहरादून 08 दिसंबर 
। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर दून पुलिस लगातार अपने क्षेत्र में अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों तक पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम जान रही है। इसी क्रम में प्रेमनगर थाना पुलिस ने आज क्षेत्र के 22 सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
थाना प्रभारी कुंदन राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुजुर्गों को पुलिस कंट्रोल रूम, थाना, चीता पुलिस व अधिकारियों के मोबाइल नंबर नोट करवाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। टीम ने सभी बुजुर्गों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने के लिए आवश्यक जानकारी भी प्रदान की।
इस दौरान जिन सीनियर सिटीजनों के दैनिक उपयोग की सामग्री या दवाइयां समाप्त हो गई थीं, उन्हें दैनिक सामान व दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। पुलिस की इस संवेदनशील पहल से बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे।
बुजुर्गों ने दून पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार और आशीर्वाद व्यक्त किया।


