गीतकार डॉ॰ शिवमोहन सिंह को हरिद्वार में किया गया सम्मानित
देहरादून 08 दिसंबर। युगधारा पत्रिका के प्रबंध संपादक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ॰ शिवमोहन सिंह को प्रतिष्ठित “शब्द गंगा” साहित्यिक एवं सामाजिक मंच हरिद्वार (उत्तराखंड) द्वारा साहित्य के विकास में उनके योगदान हेतु दिनांक 7 दिसंबर 2025 को सम्मानित किया गया। हरिद्वार के प्रेस क्लब सभागार में “शब्द गंगा” के संस्थापक- संयोजक ब्रिजेंद्र हर्ष,अध्यक्ष केपी सिंह,महासचिव डॉ॰ मेनका त्रिपाठी तथा हरिद्वार के गणमान्य जन्म द्वारा सम्मान पत्र, अंग वस्त्र, फूल माला तथा उपहार भेंट करके सारस्वत सम्मान किया गया। इस अवसर पर एक वृहद काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई।
इस सम्मान समारोह में देहरादून के वरिष्ठ कवि साहित्यकार असीम शुक्ल, वरिष्ठ शायर अंबर खरबंदा, शादाब अली, सतीश बंसल, डॉ क्षमता कौशिक, मनोरमा नौटियाल, दर्द गढ़वाली तथा रुड़की के ओमप्रकाश नूर, महावीर सिंह वीर, कृष्ण सुकुमार तथा सहारनपुर से डॉ. विजेंद्र पाल शर्मा को भी सम्मानित किया गया।





