उत्तराखण्डविशेष समाचारहेल्थ

जय कॉम्पलेक्स में मेडिकल स्टोरों का संयुक्त औचक निरीक्षण, कई अनियमितताएं मिलीं – दो स्टोर बंद

देहरादून 08 दिसंबर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार आज Safe Drugs: Safe Life अभियान के तहत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून, श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा ड्रग विभाग की टीम के साथ जय कॉम्पलेक्स, त्यागी रोड स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण टीम में श्री मनेन्द्र सिंह राणा (वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, देहरादून), श्री अमित आजाद (औषधि निरीक्षक, रूद्रप्रयाग) एवं श्री ऋषभ धामी (औषधि निरीक्षक, टिहरी) शामिल रहे। टीम ने लाइसेंस, फार्मासिस्ट रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज सुविधा, एक्सपायर दवाइयों के निस्तारण की प्रक्रिया, नारकोटिक्स दवाओं का रिकॉर्ड सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच की।

मदन मेडिकोज स्टोर में अत्यधिक गंदगी और अव्यवस्था पाई गई। प्रतिबंधित कफ सिरप की 18 पेट्टियां बंद अवस्था में रखी मिलीं। दो फ्रिज व एक डीप फ्रिज तापमान डिस्प्ले सहित मिले। दो दवाइयां नमूने हेतु जब्त की गईं। स्टोर को साफ-सफाई और सही स्टोरेज व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

रिया मेडिकोज स्टोर का रख-रखाव लगभग व्यवस्थित मिला। एक फ्रिज तापमान डिस्प्ले सहित संचालित मिला। कुछ दवाइयां फर्श पर मिलीं, जिस पर निरीक्षण टीम ने कड़ी आपत्ति जताई और दवाइयों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

मेड एट डोर मेडिकोज फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए। स्टोर में कई एक्सपायर दवाइयां, नारकोटिक्स रजिस्टर का अभाव तथा अन्य अनियमितताएं मिलीं। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले भी नहीं पाया गया। गंभीर अनियमितताओं के चलते स्टोर को तत्काल बंद करा दिया गया तथा क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई, जब तक कि संस्थान स्पष्टीकरण और सुधार नहीं प्रस्तुत करता।

एस.आर. फार्म के स्टोर में फ्रिज व रैक पर अनेक एक्सपायर दवाइयां मिलीं। तापमान डिस्प्ले नहीं था और नारकोटिक्स रजिस्टर भी नहीं बनाया गया था। साथ ही पाया गया कि स्टोर बिना लाइसेंस संचालित हो रहा है। निरीक्षण टीम ने स्टोर को मौके पर ही सील करा दिया।


सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने बताया कि जनहित में प्रत्येक माह इस प्रकार ड्रग विभाग के साथ संयुक्त औचक निरीक्षण किए जाते हैं ताकि जिले के आमजन तक सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें। अनियमितताएं पाए जाने पर स्टोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाती है।

Related Articles

Back to top button