उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

2027 हरिद्वार कुंभ में उत्तराखंड की देवडोलियों का दिव्य स्नान और भव्य शोभायात्रा—मुख्यमंत्री धामी ने दिए विशेष व्यवस्थाओं के निर्देश

देहरादून 06 दिसंबर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेला देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और धार्मिक वैभव का अद्भुत संगम होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कुंभ में उत्तराखंड की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों और चल विग्रहों के दिव्य स्नान और भव्य शोभायात्रा हेतु सभी व्यवस्थाएँ विशेष रूप से सुनिश्चित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेला हमारी महान धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत का महापर्व है। हरिद्वार के इस ऐतिहासिक आयोजन में राज्य की देवडोलियों की शोभायात्रा और दिव्य स्नान के माध्यम से श्रद्धालुओं को देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक परंपराओं, लोक संस्कृति और आध्यात्मिक समृद्धि का साक्षात्कार कराने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन देवभूमि की पहचान को देश-दुनिया में और प्रतिष्ठित करेगा।

देवडोली शोभायात्रा समिति ने किया आग्रह

मुख्यमंत्री धामी से श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में भेंट की। समिति ने कुंभ मेला 2027 में देवडोलियों की भव्य शोभायात्रा तथा संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षमणि व्यास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले में देवडोलियों की गरिमा के अनुरूप व्यापक, पारंपरिक और सुव्यवस्थित प्रबंध किए जाएंगे, ताकि यह आयोजन उत्तराखंड की समृद्ध लोक आस्था का दिव्य परिचायक बन सके।

Related Articles

Back to top button