उत्तराखण्डशासन
निरस्तीकरण से बचाव हेतु सभी राशन कार्ड धारक 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रुप से करा लें बायोमेट्रिक
रूद्रपुर 06 दिसम्बर । जिला पूर्ति अधिकारी विनोद चन्द तिवारी ने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि जिन्होने अभी तक राशन कार्ड के समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी नही करायी है, वे अनिवार्य रूप से अपने सम्बन्धित अथवा नजदीकी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जाकर अपने एवं राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का 15 दिसम्बर 2025 तक बायोमैट्रिक (फिंगर लगाकर) सत्यापन कर ई-केवाईसी करा ले। उन्होने बताया कि निर्धारित समय सीमा तक ई-केवाईसी न कराने की स्थिति में राशन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है।


