एक्सिडेंटउत्तराखण्ड

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,बाल-बाल बचा चालक

देहरादून। सोमवार सुबह मसूरी में एक कार अनियंत्रित होकर खाई गिर गई। कार के खाई में गिरने के बावजूद चालक बाल बाल बच गया।
मसूरी में सोमवार को सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई। जब पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से कुछ दूरी पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर जा गिरी। जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना सुबह करीब 8.45 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार (यूके07 टीबी 4592) सोलिटायर होटल से पहले पाम आर्यन होटल के पास अचानक संतुलन खो बैठी। बताया जा रहा है कि मोड़ पर वाहन का नियंत्रण बिगड़ने से कार कई पलटियां खाकर सीधे नीचे की ओर बने सड़क प्लेटफॉर्म पर गिर गई। कार गिरने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया और कार चालक की जान बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और चीता मोबाइल मौके पर पहुंचे। इससे पहले स्थानीय लोगों ने त्वरित सहायता करते हुए चालक को कार से बाहर निकाला। फिर निजी वाहनों की मदद से उप-जिला अस्पताल मसूरी भिजवाया। कार चालक की हालत सामान्य है, परन्तु चालक को काफी चोट आई हैं। जिसका इलाज किया जा रहा है।
मसूरी पुलिस ने बताया कि घायल युवक राजवीर सिंह (उम्र 20 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह पंवार, निवासी ग्राम बिच्छू, थाना थत्यूड का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button