बांग्लादेशी घुसपैठिए मामले में नया खुलासाः रीना बन गई फरजाना… भारत में मंगलसूत्र, बंग्लादेश में बुर्का
देहरादून 24 नवंबर । हिंदू महिला की आड़ में फर्जी तरीके से भारत का नागरिक बनकर रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए ममून के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब इसके बारे में अवैध धर्मांतरण का खुलासा हुआ है। बांग्लादेशी घुसपैठिया मामून 21 नवंबर को देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा था। बांग्लादेशी घुसपैठिए ममून की गिरफ्तारी के मामले में अवैध धर्मांतरण का मामला भी सामने आया है। हिंदू महिला का धर्मांतरण किए जाने के संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। हिंदू महिला के मुस्लिम नाम से बने बांग्लादेशी दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। आरोपी ने बांग्लादेश में अपनी हिंदू प्रेमिका को फरजाना अख्तर बनाकर उससे निकाह किया था। उसके बाद निकाह कर अवैध रूप से भारत आया था।
इस मामले में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है। साथ ही धर्मांतरण का मामला सामने आने पर पुलिस पूरे प्रकरण में सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच कर रही है।
