एक्सिडेंटउत्तराखण्ड

कुंजापुरी के पास यात्रियों की बस खाई में गिरी,पांच लोगों के मारे जाने की खबर

टिहरी 24 नवंबर । टिहरी जिले में कुंजापुरी के पास बड़ा हादसा हो गया। सुबह गुजरात के यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में पांच लोगों के मरने की सूचना है। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 28 यात्री सवार थे जो गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए हुए है। जिलाधिकारी और पुलिस टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पांच लोगों की मौत की पुष्टि है।

Related Articles

Back to top button