एक्सिडेंटउत्तराखण्ड
कार खाई में गिरी,एक की मौत
कोटद्वार 24 नवंबर । एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने से आरएसएस के एक कार्यवाहक की दुखद मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज गति को कारण माना जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार घमंडपुर निवासी संजय सिंह (40 वर्ष) थलीसैंण में आरएसएस के संपर्क योजना कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रिखणीखाल जा रहे थे। इसी दौरान बीरोंखाल बाजार से पहले डुमेल के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर इनको बाहर निकाला, लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी।
