उत्तर प्रदेशताज़ा खबर
चौसाना चौकी प्रभारी खूब सिंह का ट्रांसफर, संदीप कुमार होंगे नए प्रभारी

चौसाना। चौसाना चौकी प्रभारी खूब सिंह का ट्रांसफर होकर उन्हें लाक चौकी भेज दिया गया है। उनकी जगह झिंझाना थाना से आए संदीप कुमार को चौसाना चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। संदीप कुमार सोमवार को चार्ज संभालेंगे। प्रशासन ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है।
रिर्पोट : शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।