राजकीय महाविद्यालय एवं नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर द्वारा महिला सम्मान समारोह एवं पॉश संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
नरेंद्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में महिला सम्मान समारोह एवं पॉश संवेदीकरण कार्यशाला
का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल तथा विशिष्ट अतिथिगण दीक्षा राणा, प्रो. जानकी पवार, प्रो. प्रीति कुमारी और उप-निरीक्षक हेमलता ने महिला सुरक्षा, पॉश अधिनियम एवं साइबर जागरूकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों की 100 से अधिक महिलाओं एवं छात्राओं को स्मृति–चिह्न एवं प्रशस्ति–पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विशाल त्यागी को फोटोग्राफी हेतु विशेष प्रशंसा प्रदान करते हुए प्रतीक–चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजपाल रावत, डॉ. सुधारानी तथा डॉ. सृचना सचदेवा ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

