शीत लहर की चपेट में उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र,बदरीनाथ-केदारनाथ में तापमान पहुंचा शून्य के नीचे

देहरादून 20 नवंबर । पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और बर्फीली हवाओं के चलते उत्तराखण्ड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है। जिससे समूचा पहाड़ तीव्र शीत लहर की चपेट में है। ठंड का सबसे तीव्र प्रकोप चारधाम क्षेत्रों विशेषकर बदरीनाथ और केदारनाथ में देखा जा रहा है। जहां रात का तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बद्रीनाथ धाम में जल स्रोत जम गए हैं। तेज ठंड के कारण प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी जम चुका है। वहीं सुबह के समय गिरने वाला पाला भी बर्फ की मोटी परत के रूप में जमा हुआ है जिससे ठिठुरन बढ़ रही है।
ठंड की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बदरीनाथ में बहने वाली उर्वशी धारा जैसी कुछ छोटी नदियां और नालियां भी बर्फ के रूप में जमने लगी हैं, जिस पर बर्फ की मोटी चादर दिखाई दे रही है। ऐसे में वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों के लिए मौसम अत्यधिक चुनौतीपूर्ण बन गया है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में और अधिक ठंड बढ़ने की प्रबल संभावना है।, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का हल्का प्रभाव बना रह सकता है। जिसके चलते हल्की बर्फबारी की संभावनाएं बनी रहेंगी, जबकि तापमान में लगातार गिरावट जारी रहने से सुबह-शाम घना कोहरा, पाला और तीखी ठंडी हवाएं बढ़ सकती हैं। वहीं देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में सुबह शाम के समय कुहासा पड़ना शुरू हो गया है। जिससे सर्दी में इजाफा तो हो ही रहा है बल्कि वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

