नवीन मंडी गौशाला में लगाए जाएंगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे, नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया गौशाला का निरीक्षण

शामली। नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने बुधवार को नवीन मंडी का निरीक्षण किया तथा गौवंशों के लिए पानी, चारा आदि की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए, साथ ही गौशाला में सीसीटीवी कैमरों लगवाए जाने के भी निर्देश दिए गए।
जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने नवीन मंडी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौवंशों के लिए बनायी गयी खोर पुरानी होने, पानी की समुचित व्यवस्था न होने पर चेयरमैन ने नई खोर, गौवंशों के लिए बेहतर चारा व पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने नगर पालिका के जूनियर अभियंता श्रीकांत राणा को दो अतिरिक्त शेड बनाने जिसमें 40 गाय व गौवंश आ सके, बनवाने के निर्देश दिए। जूनियर इंजीनियर ने बताया कि उक्त निर्माण के लिए 20 से 22 लाख रुपये की लागत आएगी और इसका एस्टीमेट बनाकर कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है। इस दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने गोशाला में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग की जिस पर चेयरमैन ने कैमरा कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर गौशाला में हाईटेक कैमरे लगाने के लिए कहा। उन कैमरों को पांच मोबाइलों से भी जोडा जाएगा जिनमें सीडीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पालिका चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी व गौशाला संचालक शामिल रहेंगे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।