सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल सेलाकुई में शुरू हुआ AITA अंडर-12 राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट
युवा प्रतिभाओं की ऊर्जा और समर्पण काबिल-ए-तारीफ़” — टूर्नामेंट निदेशक
अंडर-12 नेशनल सीरीज़: 71 युवा खिलाड़ी देहरादून में कर रहे बाज़ी के लिए मुकाबला
देहरादून 17 नवंबर । सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल
में विगत शनिवार से AITA (ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन) नेशनल सीरीज टेनिस टूर्नामेंट (अंडर-12) का शुभारंभ हुआ। उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यह सप्ताह भर चलने वाली प्रतियोगिता 15 से 22 नवंबर तक जारी रहेगी। इस वर्ष के टूर्नामेंट में कुल 71 युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बालकों की श्रेणी में 47 प्रतिभागी हैं, जिनमें 16 सीडेड (वरीयता प्राप्त) खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि बालिकाओं की श्रेणी में 24 खिलाड़ी 8 सीडेड खिलाड़ियों (वरीयता प्राप्त) के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। अधिकांश प्रतिभागियों के लिए यह पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर है।
उद्घाटन दिवस क्वालीफाइंग राउंड के लिए समर्पित रहा, जहाँ खिलाड़ियों ने मुख्य ड्रॉ में प्रवेश के लिए कड़ा संघर्ष किया। सुबह की ठंडी हवाओं के बावजूद युवा खिलाड़ियों ने अपने जोश और खेल कौशल से दर्शकों को प्रभावित किया। कई लंबे और रोमांचक मैचों के बाद क्वालीफायर्स ने मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह पक्की की।
टूर्नामेंट निदेशक और सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के कंवलजीत सिंह धालीवाल ने कहा, “युवा एथलीटों द्वारा कोर्ट पर दिखाई गई ऊर्जा, अनुशासन और समर्पण अत्यंत प्रशंसनीय है। यह टूर्नामेंट भारतीय टेनिस के भविष्य की झलक दिखाता है।“
AITA द्वारा नियुक्त रेफरी श्री एंटोन डिसूज़ा ने पूरे दिन मैचों की निगरानी की और सुनिश्चित किया कि खेल नियमों के अनुसार सुचारू रूप से संपन्न हों।
आगे मुख्य ड्रॉ की बारी है, जहाँ देश भर के सर्वश्रेष्ठ अंडर-12 खिलाड़ी पूरे सप्ताह कड़ी टक्कर देंगे। टेनिस प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों, संभावित उलटफेरों और नई प्रतिभाओं के उदय की उम्मीद है। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर है। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के टेनिस कोर्ट अगले एक सप्ताह तक भारतीय टेनिस की उभरती प्रतिभाओं की गतिविधियों का केंद्र बने रहेंगे।


