उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय CBRN प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड ने हासिल किया द्वितीय स्थान

गाज़ियाबाद स्थित 8वीं बटालियन NDRF में आयोजित राष्ट्रीय CBRN प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने टीम को ट्रॉफी के साथ ₹75,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की।
इससे पूर्व लुधियाना में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद, टीम ने एक बार फिर अपने अनुशासन, दक्षता और समर्पण के बल पर प्रदेश का नाम ऊँचा किया।
उपसेनानायक श्री शुभांक रतूड़ी के नेतृत्व में टीम के सभी सदस्यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तराखण्ड SDRF की क्षमता और तत्परता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।


