युको बैंक की एक और शाखा का देहरादून के पटेल नगर में लोकार्पण
देहरादून 14 नवंबर।
युको बैंक द्वारा एक और नयी शाखा को देहरादून के पटेलनगर में स्थापित किया गया, विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर महाप्रबंधक कारोबार विकास अम्बिकानंद ने शाखा का लोकार्पण किया, वही उन्होंने बताया कि युको बैंक कई वर्षों से अपनी शाखाओ की बढ़ोतरी कर रहा है वही अब तक युको बैंक द्वारा पूरे भारत में लगभग 150 शाखाओं का निर्माण किया है। वही इस वर्ष करीब 200 शाखाओं को खोलने के लिए संकल्पबद्ध भी हैं। पिछले दो वर्षों से ग्राहकों द्वारा युको बैंक को काफी अच्छा श्रेय प्राप्त हो रहा है जिसके चलते बारह सरकारी बैंको में से टॉप 3 में युको बैंक को स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होने यह भी बताया कि युको बैंक का रेट ऑफ इंट्रेस्ट भी अन्य बैंको से कम है, ग्राहक ट्रांसपेरेंसी के साथ युको बैंक का सहारा ले सकते है। उन्होंने आशा जताते हुए बताया कि ग्राहक उनकी यह पटेल नगर शाखा को भी अन्य शाखाओं की तरह सबसे अच्छे शाखाओं तक लेकर जायेंगे। साथ ही उनके सहयोगी जिन्होने इस शाखा के निर्माण में मेहनत की है उन सभी पर आशीर्वाद बना रहे व साथ ही ग्राहकों की किसी भी सेवा को जो अन्य बैंको से अच्छी प्राप्त हो सके उस सेवा को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे।


