उत्तराखण्डविशेष समाचार

पत्रकार दीपक अधिकारी पर जानलेवा हमले पर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ कम्युनिकेशन ने जताया कड़ा विरोध

देहरादून 12 नवंबर। सरोवर नगरी नैनीताल से सटे हल्द्वानी क्षेत्र में पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुए हमले से पूरे राज्य के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार, पत्रकार दीपक अधिकारी अपने साथी के साथ नाले के पास चल रहे अवैध निर्माण की कवरेज करने गए थे, जहाँ बिल्डरों द्वारा खुलेआम निर्माण कार्य चल रहा था, जबकि प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौन बने हुए थे।

जब दीपक अधिकारी ने इस सच्चाई को अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से उजागर करने का प्रयास किया, तो मौके पर मौजूद बिल्डर अजीत चौहान और अनिल चौहान ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें देर रात कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही उत्तराखंड के पत्रकार संगठनों में उबाल आ गया। तमाम पत्रकारों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

इसी क्रम में जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ कम्युनिकेशन ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए विरोध दर्ज कराया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंघल, प्रदेश महासचिव अखिलेश व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन सिंह खड़का व रजनेश ध्यानी, तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष नारायण दत्त भट्ट सहित कई सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

पत्रकारों ने सरकार से यह भी मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और भविष्य में मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाई जाए।

Related Articles

Back to top button