उत्तराखण्डराज्य

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी दीपम सेठ ने दी नववर्ष 2026 की शुभकामनाएँ

देहरादून 08 जनवरी, 2026। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय के समस्त अनुभाग अधिकारियों, शाखा प्रभारियों एवं कर्मचारियों से भेंट कर उन्हें नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर डीजीपी ने विगत वर्ष के दौरान विभिन्न अनुभागों के बीच बेहतर समन्वय एवं पुलिस कर्मियों की अथक मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने, अपराध नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था तथा जनसेवा से जुड़े कार्यों में उत्तराखण्ड पुलिस ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस कर्मियों के कल्याण से जुड़े विषयों पर भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सुझाव प्राप्त किए तथा उन्हें अमल में लाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी से टीम भावना, अनुशासन और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
अंत में डीजीपी महोदय ने उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के सभी सदस्यों एवं उनके परिजनों के सुख, स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button