उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

दिल्ली में विस्फोट के बाद शामली में भी हाई अलर्ट, एसपी ने देर रात किया अंतर्राज्यीय बार्डर, मुख्य मार्गों व चेक पोस्टों का निरीक्षण, आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग व संदिग्ध गतिविधियों पर कडी नजर रखने के निर्देश

शामली। दिल्ली में लालकिले के निकट हुए विस्फोट के बाद राजधानी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी हो गया है। इसी के तहत एसपी एनपी सिंह के नेतृत्व में देर रात शामली में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए चेकिंग अभियान भी चलाया गया। एसपी ने पुलिसकर्मियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब सात बजे दिल्ली के लालकिला के निकट कार में हुए भीषण विस्फोट से 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश शासन भी अलर्ट मोड पर आ गया। पूरे यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। शामली जनपद में भी अलर्ट जारी होने के बाद एसपी एनपी सिंह ने शामली की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसपी ने अंतर्राज्यीय बार्डर, मुख्य मार्गों, चेक पोस्टों व संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि जनपद की सीमाओं को सील कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। प्रत्येक प्रवेश व निकास बिंदु पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी हैं जाने जाने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग, मोबाइल गश्त व बैरियर चेकिंग तथा रात्रि के समय सुरक्षा और कडी की जाए ताकि किसी भी आपराधिक या असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button