उत्तराखण्डराजनीति

जन अधिकार पार्टी (ज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने लंढौरा में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन

जिला हरिद्वार की विधानसभा खानपुर के लंढौरा क्षेत्र में जन अधिकार पार्टी (ज.)

के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली के कर-कमलों द्वारा पार्टी कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया गया।
लंढौरा पहुंचने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने आजाद अली जी का फूल-मालाओं और नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। पार्टी कार्यालय खुलने से न केवल क्षेत्र में संगठन को नई मजबूती मिलेगी, बल्कि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार भी होगा। यह कार्यालय क्षेत्र की जनता की आवाज़ उठाने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष को और अधिक संगठित रूप देने का केंद्र बनेगा। इस शुभ अवसर पर विधानसभा खानपुर लंढौरा के इकराम मलिक जी (टाइल्स वाले), शहजाद मलिक जी, शाहबाज राणा जी, समीम मलिक जी, शाहिद मलिक जी, अल्ताफ मलिक जी, इकबाल मलिक जी, अब्दुल्ला मलिक जी, कारी शहजाद जी, मोहम्मद हसन जी, मौ० अमीर जी, मौ० शमीम जी, मौ० हुजैफा जी, मौ० ईरफान जी, शहजाद झोझा जी, एजाज़ जी, इरफान मलिक जी, रहीश चौधरी जी, अफसान जी, फुरकान जी, सवेज जी, सोनू मलिक जी, शोएब मलिक जी, अदनान जी, मौ० यूसुफ जी, यामीन जी, यासीन जी, तस्लीम जी, इसरार उर्फ ताऊ खुजैमा जी, रब्बान नाई जी, प्रदीप मेंबर जी, सेवाराम जी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी (ज.) से राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी जी, प्रदेश सचिव अमजद इलाही जी, प्रदेश सचिव कुर्बान अली जी, जिला अध्यक्ष हरिद्वार आलीम अंसारी जी, जिला अध्यक्ष रुड़की मौ० नदीम जी, जिला हरिद्वार प्रभारी फैजान अंसारी जी, वरिष्ठ नेता हसरत अली जी, जिला उपाध्यक्ष रुड़की माजिद राणा जी, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सलीम शाह जी, युवा नेता आशु आजम जी, युवा नेता मोहम्मद अमन जैन जी, जिला सचिव वजिम मलिक जी, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष मौ० सावेद जी, जमाल अख्तर जी, शमीम अहमद जी, सय्याद अली जी, इकराम मलिक जी, सलीम खान जी, निखिल राणा जी, शौकीन जी, मंसूर अली जी, शोएब अली जी, आबाद अली जी, कुर्बान अली जी, डॉ० वेद प्रकाश शर्मा जी, विशाल गोयल जी, अल्ताफ अंसारी जी आदि सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। लंढौरा क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली जी के कर-कमलों से हुए कार्यालय उद्घाटन ने संगठन में नई ऊर्जा, दिशा और एकजुटता का संचार किया है।
जन अधिकार पार्टी (ज.) जनता के अधिकारों की सशक्त आवाज़ बनकर हर गांव और हर दिल तक पहुंचने का संकल्प दोहरा रही है।

Related Articles

Back to top button