उत्तराखण्डराज्य

राज्य स्थापना रजत जयंती दिवस के अवसर पर राज्य आन्दोलनकारियों को किया गया सम्मानित

रूद्रपुर 08 नवंबर । राज्य स्थापना रजत जयंती दिवस के अवसर पर राज्य आन्दोलनकारियों को सम्मानित

किया गया। महापौर विकास शर्मा,जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, एसपी उत्तम सिंह नेगी, सहित राज्य आन्दोलनकारियों व अन्य अधिकारियों द्वारा राज्य आन्दोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गयी, तथा राज्य आन्दोलनकारियों को पुष्पमाला व अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया व कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
महापौर ने राज्य की रजत जयंती की बधाई देते हुए कहा कि राज्य अन्दोलनकारियों के कारण ही हमें उत्तराखण्ड राज्य मिला है। उन्होने कहा कि लम्बे आन्दोलन व मांग के बाद 09 नवम्बर 2000 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मानवीय संवेदनाओं, मूल भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य गठन कर, आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य का तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि युवा राज्य के इन 25 वर्षों के सफर में बहुत कुछ पाया है और भी बहुत कुछ पाना बाकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकल्प लिया है कि राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य के चहुमुॅखी विकास हेतु सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने राज्य स्थापना रजत जयंती को बधाई देते हुए शहीदों को नमन किया। उन्होने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों द्वारा जिन अपेक्षाओं आकांक्षाओं को लेकर राज्य गठन हेतु आन्दोलन किया गया था उनकी भावनाओं के अनुरूप निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि चहुमुखी विकास हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देना होगा। उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी तथा अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, तत्परता एवं ईमानदारी से करे यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।
कार्यक्रम में राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयी जिनके विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। चित्रकला में क्रमशः मनीष चावला, अमन सागर व दीपक प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः कु0 कामिनी, राधा मौर्य, कोमल तिवारी, निबन्ध प्रतियोगिता में कु0 परी, दुर्गेश कुमार, अनिकेत राठौर व क्यूज प्रतियोगिता में देवा विश्वास, मयंक, अभिजीत प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में तहसील रूद्रपुर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सनातन धर्म कन्या इण्टर कालेज व गुरूनानक कन्या इण्टर कालेज के बच्चो द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी, जिसपर मुख्य अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, राज्य आन्दोलनकारी राजकुमार ठुकराल, अनिल चौहान, देवकी बिष्ट, कमला बुधानी, कान्ती भकुनी, जानकी जोशी, सावित्री जोशी, माधवनन्द जोशी, जहागीर उबेद कुरैशी, अवतार सिंह, केवल कृष्ण बत्रा, सुनील चौहान, एसके नैयर, पीसी शर्मा, जैडएम सिद्दीकी, बलराज सिंह कमल पाण्डे, हरीश जोशी सहित अनेक गणमान्य व अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button